ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 | GDS New Recruitment 10th Pass

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको पता चलेगा की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 में कब होगी किस माह में होगी और किस तारीख को होगी, और साथ ही साथ में हम आपको ये भी बताएँगे की कैसे आप ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हे और इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जितना हो सके उतनी जानकारी देने की कोशिस करेंगे जिस से आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आये जैसे की कुछ बुनियादी जानकारी जैसे की अगर आपको GDS ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के किसी भी पद पर आवेदन करना है तो आप को साइकिल चलना आना ही चाहिए और अगर उम्मीदवार को साइकिल के अलावा स्कूटी या मोटरसाइकिल चलाना आता है तो भी आवेदन कर सकता है और इसी के साथ उम्मीदवार को स्थानीय भासा का अच्छा अज्ञान होना चाहिए जैसे की अगर उम्मीदवार के राज्य में हिंदी भासा बोली जाती है तो हिंदी भासा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022
                   ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022
विभाग भारतीय डाक विभाग India Post
(Bharatiya Dak Vibhag)
पदों का नाम ग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्टमास्टर
और सहायक शाखा पोस्टमास्टर
कुल रिक्तियां 1940 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
टेक्निकल योग्यता 3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा 18 से 40
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
शुल्क भुगतान का तरीका ऑनलाइन या ऑफलाइन
आवेदन शुल्क 100 रुपये (केवल सामान्य / ईडब्ल्यूएस और
ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वेबसाइट  appost.in
वेतन 12,000, से 14,000

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का काम क्या होता है ?

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) को कई अलग अलग प्रकार के कार्य करने होते है जिसमे से मुख्य कार्य है की कोई भी पत्र अगर पोस्ट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस में आता है तो उसको घर घर जाकर लोगो तक पहुचआना इसके आलावा जैसे सरकारी फॉर्म भरना व कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ के बारे में ग्रामीण और शहर के लोगो को बताना भी GDS का कार्य होता है ।

जीडीएस मतलब क्या होता है ?

GDS का मतलब ग्रामीण डाक सेवक होता है। और GDS का का कार्य होता है की कोई भी पत्र अगर पोस्ट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस में आता है तो उसको घर घर जाकर लोगो तक पहुचआना  और GDS का का कार्य होता है की और ग्रामीण व सहरी लोगो को कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ के बारे में बताना भी GDS के कार्य के अंतर्गत आता है।

 

GDS की सैलरी कितनी होती है। 

GDS (ग्रामीण डाक सेवक) की सैलरी 2022 में सरकार के निर्देश अनुसार बीपीएम को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है और एबीपीएम का वेतन 10,000 से 12,000 प्रति माह तय किआ गया है।

 

 

GDS (ग्रामीण डाक सेवक) सैलरी 2022
बीपीएम ( असिस्टेंट ऑफ़ ब्रांच पोस्ट मास्टर ) 12,000 से 14,500 रुपये प्रति माह
एबीपीएम ( ब्रांच पोस्ट मास्टर ) 10,000 से 12,000 रुपये प्रति माह

GDS के लिए योग्यता क्या है ?

GDS ग्रामीण डाक सेवक के लिए न्यूनतम योग्यता 10वी पास है और अलग अलग पद अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है अगर उम्मीदवार ने एबीपीएम असिस्टेंट ऑफ़ ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए आवेदन किआ है तो योग्यता 10वी पास है और अगर उम्मीदवार ने बीपीएम ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए आवेदन किआ है तो भी योग्यता 10वी पास है

GDS के लिए योग्यता

बीपीएम ( असिस्टेंट ऑफ़ ब्रांच पोस्ट मास्टर ) 10वी पास
एबीपीएम ( ब्रांच पोस्ट मास्टर ) 10वी पास

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 notification

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 में 10वि पास उम्मीदवारों के लिए 1940 पदों पर भर्ती निकली गयी है और 1940 पदो पर ही न्युक्ति 14 नवंबर 2022 से शुर की जाएगी उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 10वी पास होनी चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के आवेदन के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़

ADHAR CARD PASSPORT SIZE OF PHOTO
  10TH PASS MARK SHEET                PEN CARD

IMPORTANT LINKS

2 thoughts on “ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 | GDS New Recruitment 10th Pass”

Leave a Comment